#



fact

लोग डूबते हैं तो समुंदर को दोष देते हैं

लोग डूबते हैं तो समुंदर को दोष देते हैं,
मंजिल ना मिले तो किस्मत को दोष देते हैं,
खुद तो सम्भल कर चलते नहीं,
जब लगती है ठोकर तब पत्थर को दोष देते हैं । जमाना क्या कहेगा ये मत सोचो…
क्योंकि ज़माना बहुत अजीब हैं,
नाकामयाब लोगो का मज़ाक उड़ाता हैं
और कामयाब लोगो से जलता हैं!
अगर लोग सिर्फ़ समझाने से समझते तो
बांसुरी बजाने वाला कभी महाभारत नहीं होने देता !

View More लोग डूबते हैं तो समुंदर को दोष देते हैं
progress

अच्छे लोगों की इज्जत

अच्छे लोगों की इज्जत
कभी कम नहीं होती

सोने के सौ टुकड़े करो,
फिर भी कीमत
कम नहीं होती।

भूल होना “प्रकृत्ति” है,
मान लेना “संस्कृति” है,
और उसे सुधार लेना “प्रगति” है.

View More अच्छे लोगों की इज्जत
time

કાલે અરીસો હતો તો

કાલે અરીસો હતો તો, બધા
જોઈ જોઈ ને જતા હતા,

આજે તૂટી ગયો,
તો બધા બચી બચી ને જાય છે.

સમય સમય ની વાત છે !

_લોકો તમારી સાથે નહીં પણ તમારી સ્થિતિ સાથે હાથ મિલાવે છે..

View More કાલે અરીસો હતો તો
atitude

घमंड न करना जिन्दगी मे

घमंड न करना जिन्दगी मे
तकदीर बदलती रहती है..!!

शीशा वही रहता है बस तस्वीर
बदलती रहती है…!!

दुसरो को सुनाने के लिए अपनी
“आवाज” ऊँची मत करो…
बल्कि …
अपना “व्यक्तित्व” इतना ऊँचा बनाओ
कि आपको सुनने के लिए “लोग”
इंतज़ार करे!

View More घमंड न करना जिन्दगी मे
simplicity

जीवन जितना सादा रहेगा…

जीवन जितना सादा रहेगा…,
“तनाव” उतना ही आधा रहेगा।
योग करें या ना करें पर…
ज़रूरत पड़ने पर एक दूसरे का
【सह+योग】 ज़रूर करें..!
लोग कहते हैं खाली हाथ आये हो
और खाली हाथ जाओगे
पर ऐसा नहीं है
लोग भाग्य लेकर आते हैं
और कर्म लेकर जाते हैं

View More जीवन जितना सादा रहेगा…
relation.imp

મુડી સાચી તો

“મુડી” સાચી તો
આપણા “સંબંધો” છે,
બાકી “મહેલો”ની “એકલતા”માં,
તો કંઈક “ધુરંધર” રોયા છે,

“માટી” જ આપણને
“જકડી” રાખશે,
* “આરસ” પર તો*
ઘણા લોકોને
“લપસતા” જોયા છે.”..!!!

View More મુડી સાચી તો