#



download

जीवन को इतना शानदार बनाओ

जीवन को इतना शानदार बनाओ,की आपको याद करके किसी निराश व्यक्ति की आखों में भी चमक आ जाए..!!?
✍?… जब तक साँस है,
“टकराव” मिलता रहेगा।
जब तक रिश्ते हैं,
“घाव” मिलता रहेगा।
पीठ पीछे जो बोलते हैं,
उन्हें पीछे ही रहने दो।
अगर हमारे कर्म,
भावना और रास्ता सही है ..
??तो,??

गैरों से भी ” लगाव ” मिलता रहेगा..

View More जीवन को इतना शानदार बनाओ
lfl-life-is-like-a-flowers-day

दो पल की जिन्दगी के

दो पल ” की जिन्दगी के
” दो नियम ”

” निखरो ” फूलों की तरह
और
” बिखरो ” खुशबू की तरह

किसी को प्रेम देना सबसे बड़ा उपहार है
और किसी का प्रेम पाना सबसे बड़ा सम्मान है.

View More दो पल की जिन्दगी के
Live-Life-Like-Today-Is-Your-last-Day-Quote-Cushion-Cover

एक व्यक्ति ने एक फकीर

एक व्यक्ति ने एक फकीर से पुछा,
उत्सव मनाने का बेहतरीन
दिन कौन सा है ???

फकीर ने प्यार से कहा – मौत से
एक दिन पहले!

व्यक्ति: मौत का तो कोई वक़त नहीं!
फकीर ने मुस्कुराते हुए कहा…
“तो ज़िंदगी का हर दिन आख़री समझो”
_ और_
“जीने का आनन्द लो

View More एक व्यक्ति ने एक फकीर
baddaynotbadlife2

निराश मत होना

निराश मत होना ,
कमजोर तेरा वक्त है ,
” तु ” नहि ।

‘ज़िन्दगी’ में कभी किसी ‘बुरे दिन’ से सामना हो जाये तो . . .
इतना ‘हौसला’ जरूर रखना -‘दिन’ बुरा था. . . ‘ज़िन्दगी’ नहीं…..

View More निराश मत होना
570095265d994-full_cropped

ભાગ્ય તમારા હાથમાં નથી

ભાગ્ય તમારા હાથમાં નથી હોતું
પણ
? નિર્ણય તમારા હાથમાં હોય છે.
? ભાગ્ય તમારો નિર્યણ નથી બદલી શકતો
પણ
?તમારો નિર્ણય ભાગ્ય બદલી શકે છે.

View More ભાગ્ય તમારા હાથમાં નથી
234e37e9cf4e61ba27a2fdc9a2a78d56

जिंदगी सिर्फ एक बार मिलती है

जिंदगी सिर्फ एक बार मिलती है,
? ये एक झूठ है।?
जिंदगी तो हमे रोजाना मिलती है,
मौत ही सिर्फ एक बार मिलती है!!

इन्सान की परेशानियों की सिर्फ दो ही वजह है,
वह तक़दीर से ज्यादा चाहता है
और वक्त से पहले चाहता है!

“जब तक रास्ते समझ में आते है,
तब तक ‘लौटने का वक़्त’ हो जाता है;

View More जिंदगी सिर्फ एक बार मिलती है
quality-500958_960_720

मैं खुश हूँ कि कोई मेरी.

मैं खुश हूँ कि कोई मेरी…
बात तो करता है….

बुरा कहता है तो क्या हुआ…
वो याद तो करता है ….

कौन कहता हैं की नेचर और सिग्नेचर कभी बदलता नही

बस एक चोट की ज़रूरत हैं

अगर ऊँगली पे लगी तो सिग्नेचर बदल जाता है,
और दिल पे लगी तो नेचर बदल जाता है।

View More मैं खुश हूँ कि कोई मेरी.
download

रिश्ते कभी जिंदगी के साथ साथ

रिश्ते कभी जिंदगी के साथ साथ
नहीं चलते..!!

रिश्ते एक बार बनते है

फिर जिंदगी
रिश्तो के साथ साथ चलती है….!!!!
जो इंसान “खुद” के लिये जीता है…उसका एक दिन “मरण” होता है…पर जो इंसान ”दूसरों” के लिये जीता है…उसका हमेशा “स्मरण” होता है……✍?

View More रिश्ते कभी जिंदगी के साथ साथ