#



attitude-2

कुछ बोलने और तोड़ने में

कुछ बोलने और तोड़ने में
केवल एक पल लगता है
जबकि बनाने और मनाने में
पूरा जीवन लग जाता है।
प्रेम सदा
माफ़ी माँगना पसंद करता है,
और अहंकार सदा
माफ़ी सुनना पसंद करता है..

View More कुछ बोलने और तोड़ने में
family-tree

किसी ने पूछा कि

किसी ने पूछा कि
“उम्र” और “जिन्दगी”
में क्या फर्क है ?

बहुत सुन्दर जवाब…

जो अपनों के बिना बीती
वो “उम्र” और
जो अपनों के साथ बीती
वो “जिन्दगी”!!

View More किसी ने पूछा कि
GoodBehaviour_BadBehaviour-1-654×437

मनुष्य का अमूल्य धन

मनुष्य का अमूल्य धन
उसका व्यवहार है,
इस धन से बड़कर
संसार में कोई और धन नहीं।

पैसा आता है चला जाता है,
पैसा आपके हाँथ में नहीं है
पर व्यवहार आपके हांथों में हैं

व्यवहारकुशल बने रहिये,
*सदैव प्रसन्न रहें।*l

View More मनुष्य का अमूल्य धन
16-signs-youre-not-ready-for-a-relationship1 (1)

સ્વાર્થ વડે સંબંધ બાંધવાના

સ્વાર્થ વડે સંબંધ બાંધવાના ગમે તેટલા પ્રયાસ કરો
એ સંબંધ બંધાશે જ નહીં,
અને
પ્રેમ વડે બાંધેલો સંબંધ તોડવાના ગમે તેટલા પ્રયાસ કરો
એ સંબંધ તૂટશે જ નહીં.

View More સ્વાર્થ વડે સંબંધ બાંધવાના
I-need-you-in-my-life-sorry-to-her-min

માફી માંગવી એનો અર્થ

માફી માંગવી એનો અર્થ એ નથી કે તમે
ખોટા છો અને સામેવાળા સાચા છે પણ
એનો અર્થ એ છે કે તમે સંબંધની કિંમત
તમારાં અહમ કરતાં વધુ સમજો છો…..!!

View More માફી માંગવી એનો અર્થ
image-20170210-23321-ydohl5

ताक़त और पैसा

ताक़त और पैसा ज़िन्दगी के फल हैं
परिवार और मित्र जिन्दगी की जड़ हैं
हम फल के बिना अपने आप को चला सकते हैं
पर
जड़ के बिना खड़े नहीं हो सकते……..!!

View More ताक़त और पैसा
GoodBehavior_TT_001

कभी हँसते हुए छोड़ देती है

कभी हँसते हुए छोड़ देती है ये जिंदगी
कभी रोते हुए छोड़ देती है ये जिंदगी।
न पूर्ण विराम सुख में,
न पूर्ण विराम दुःख में,
बस जहाँ देखो वहाँ अल्पविराम छोड़ देती है ये जिंदगी।
प्यार की डोर सजाये रखो,
दिल को दिल से मिलाये रखो,
क्या लेकर जाना है साथ मे इस दुनिया से,
मीठे बोल और अच्छे व्यवहार से
रिश्तों को बनाए रखो………..✍?

View More कभी हँसते हुए छोड़ देती है
6a33a036d97ddc0a1af4e9a971150b87–general-conference-quotes-family-is-everything

जहाँ अपनो की याद न आए

जहाँ अपनो की याद न आए वो तन्हाई किस काम की,
बिगड़े रिश्ते न बने तो खुदाई किस काम की,
बेशक अपनी मंज़िल तक जाना है,
पर जहाँ से अपने ना दिखे
वो ऊंचाई किस काम की..

View More जहाँ अपनो की याद न आए