hqdefault

मांगी हुई खुशियों से

मांगी हुई खुशियों से,
किसका भला होता है,
प्रश्नपत्र है जिंदगी(The question paper is life)

/> किस्मत में जो लिखा होता है,
उतना ही अदा होता है,
न डर रे मन दुनिया से,
यहाँ किसी के चाहने से,
नहीं किसी का बुरा होता है,
मिलता है वही,
जो हमने बोया होता है,
कर पुकार उस प्रभु के आगे,
क्योंकि सब कुछ उसी के बस में होता !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *