हमें अक्सर (We often feels)
महसुस होता है
कि दुसरों का जीवन
अच्छा है…
लेकिन
हम भुल जातें हैं कि
उनके लिए
हम भी दुसरे ही हैं…
हमें अक्सर (We often feels)
महसुस होता है
कि दुसरों का जीवन
अच्छा है…
लेकिन
हम भुल जातें हैं कि
उनके लिए
हम भी दुसरे ही हैं…
ख़ुशी पैसों पर नहीं,(Not on happiness money)
परिस्थितियों पर निर्भर करती है I
एक बच्चा गुब्बारा ख़रीद कर ख़ुश था,
तो दूसरा उसे बेच
जिसके पास कुछ भी नहीं है(Who has nothing) ,
उस पर दुनियाँ हँसती है
जिसके पास सबकुछ है ,
उसपर दुनियाँ जलती है
इंसान घर बदलता है, लिबास बदलता है,
रिस्ते बदलता है,
दोस्त बदलता है,
फिर भी परेशान क्यो रहता है
क्योक
पैर में से काँटा निकल जाए तो..
चलने में मज़ा आ जाता है,
और मन में से अहंकार निकल जाए तो..
जीवन जीने में मज़ा आ जाता है..
चलन
भाग्य बारिश का पानी है(Luck is like water of rain)
और..
परिश्रम कुंए का जल….
बारिश में नहाना आसान तो है,
लेकिन…
लोग कहते हैं (People say) जब कोई अपना दूर चला जाता है तो बड़ी तकलीफ होती है, पर ज्यादा तकलीफ तो तब होती है जब कोई अपना पास होकर भी दूरियाँ बना ले !
View More लोग कहते हैं (People say)गुज़र जाते हैं खूबसूरत लम्हें (Passing beautiful moments),
यूं ही मुसाफिरों की तरह .
यादें वहीं खडी रह जाती हैं ,
रूके रास्तों की तरह
Positive Life Thought…
चित्र ही नहीं…
#चरित्र भी सुंदर हो।”
भवन ही नहीं…
#भावना भी सुंदर हो।”
साधन ही नहीं…
आगे बढ़ने वाला व्यक्ति कभी
किसीको बाधा नहीं पहुंचाता
और
दूसरों को बाधा पहुंचाने वाला
व्यक्ति कभी आगे नहीं बढ़ता।