present

जीवन की सबसे महँगी चीज़ है

जीवन की सबसे महँगी चीज़ है –
आपका वर्तमान…
जो एक बार चला जाये –
तो फिर. . .
पूरी दुनिया की संपत्ति से भी हम
उसे खरीद नहीं सकते।

View More जीवन की सबसे महँगी चीज़ है
image-20170210-23321-ydohl5

ताक़त और पैसा

ताक़त और पैसा ज़िन्दगी के फल हैं
परिवार और मित्र जिन्दगी की जड़ हैं
हम फल के बिना अपने आप को चला सकते हैं
पर
जड़ के बिना खड़े नहीं हो सकते……..!!

View More ताक़त और पैसा
GoodBehavior_TT_001

कभी हँसते हुए छोड़ देती है

कभी हँसते हुए छोड़ देती है ये जिंदगी
कभी रोते हुए छोड़ देती है ये जिंदगी।
न पूर्ण विराम सुख में,
न पूर्ण विराम दुःख में,
बस जहाँ देखो वहाँ अल्पविराम छोड़ देती है ये जिंदगी।
प्यार की डोर सजाये रखो,
दिल को दिल से मिलाये रखो,
क्या लेकर जाना है साथ मे इस दुनिया से,
मीठे बोल और अच्छे व्यवहार से
रिश्तों को बनाए रखो………..✍?

View More कभी हँसते हुए छोड़ देती है
self-confidence

मैदान में हारा हुआ फिर

मैदान में हारा हुआ फिर
से जीत सकता है
परंतु
मन से हारा हुआ कभी
जीत नहीं सकता
आपका आत्मविश्वास ही
आपकी सर्वश्रेष्ठ पूँजी है.

View More मैदान में हारा हुआ फिर
untitled-1-

मेहनत सीढियों की तरह

मेहनत सीढियों की तरह
होती हैं?
और
भाग्य लिफ्ट की तरह ……?
किसी समय लिफ्ट तो बंद हो
सकती हैं
लेकिन ….
सीढियाँ हमेशा उँचाई की
तरफ ले जाती हैं। ।

View More मेहनत सीढियों की तरह
handshake-respect

इतनी मेहरबानी मेरे ईश्वर

इतनी मेहरबानी मेरे ईश्वर
बनाये रखना।
जो रास्ता सही हो उसी पर
चलाये रखना।
न दिल दुखे किसी का
मेरे कार्य से शब्दों से,
इतनी रहम तू मेरे भगवान
मुझपे बनाये रखना
ना हथियार से मिलती है ,
ना अधिकार से मिलती है ,
दिलो में जगह सिर्फ..
अपने व्यवहार से मिलती है.

View More इतनी मेहरबानी मेरे ईश्वर