?तत्व विचार ?(Element idea)
पाँच तत्व का कोड है भगवान
दुःख में स्वयं की एक अंगुली(Sorrow of self in a finger)
/>
जिससे यह ब्रह्माण्ड बना
भ + ग + व + आ + न
भूमि (धरती), गगन (आकाश),
वायु (हवा), अग्नि (आग),
नीर (पानी)
क्या अब भी कोई है
जिसने भगवान को देखा
अथवा जाना नही..?
अब अपने अन्दर झांक कर देखो
भगवान नज़र भी आएगा
और महसूस भी होगा.