समस्या आने पर न्याय नहीं
समाधान होना चाहिये..!
क्यों कि न्याय में
एक के घर दीप जलते है
और दूसरे के घर अँधेरा होता है
मगर
समाधान में
दोनों के घर दीप जलते हैं..
समस्या आने पर न्याय नहीं
समाधान होना चाहिये..!
क्यों कि न्याय में
एक के घर दीप जलते है
और दूसरे के घर अँधेरा होता है
मगर
समाधान में
दोनों के घर दीप जलते हैं..
If your eyes are positive U would like all the people in the world,
But if your Tounge is positive all the people in the world will like U.
View More If your eyes are positiveना हथियार से मिलती है ,
ना अधिकार से मिलती है ,
दिलो में जगह अपने व्यवहार
से मिलती है!
रिश्तों” की कदर भी पैसों
की तरह ही करनी चाहिए
क्यों कि
दोनों को कमाना
मुश्किल है
पर गँवाना आसान .
मैं खुश हूँ कि कोई मेरी…
बात तो करता है….
बुरा कहता है तो क्या हुआ…
वो याद तो करता है ….
कौन कहता हैं की नेचर और सिग्नेचर कभी बदलता नही
बस एक चोट की ज़रूरत हैं
अगर ऊँगली पे लगी तो सिग्नेचर बदल जाता है,
और दिल पे लगी तो नेचर बदल जाता है।
रिश्तों का विश्वास टूट ना जाये,
दोस्ती का साथ कभी छूट ना जाये,
हे प्रभु.. गलती करने से पहले
संभाल लेना मुझे, कहीं मेरी गलती
से मेरा कोई अपना रूठ ना जाये।
रिश्ते कभी जिंदगी के साथ साथ
नहीं चलते..!!
रिश्ते एक बार बनते है
फिर जिंदगी
रिश्तो के साथ साथ चलती है….!!!!
जो इंसान “खुद” के लिये जीता है…उसका एक दिन “मरण” होता है…पर जो इंसान ”दूसरों” के लिये जीता है…उसका हमेशा “स्मरण” होता है……✍?
सब के दिलों(heart) का
एहसास अलग होता है …
इस दुनिया में सब का
व्यवहार अलग होता है …
आँखें तो सब की
एक जैसी ह
मैं भले ही वो काम नही
करता जिससे भगवान मिले…
पर वो काम जरूर करता हूँ…
जिससे दुआ मिले.’
इंसानियत दिल में होती है,
हैसियत में नही,
ऊपरवाला कर्म देखता है,
वसीयत नही..
चलते रहे कदम तो
किनारा जरुर मिलेगा ।
अन्धकार से लड़ते रहे
सवेरा जरुर खिलेगा ।
जब ठान लिया मंजिल पर जाना
रास्ता जरुर मिलेगा ।
ए राही न थक, चल.
एक दिन समय जरुर फिरेगा…।